बागपत, जुलाई 22 -- कमीशन न मिलने पर आक्रोशित राशन डीलरों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा के आहवान पर राशन डीलरों ने दुकानों को बंद रखकर विरोध किया। हड़ताल के चलते खाद्यान का वितरण नहीं हो सका। राशन लेने के लिए पात्र लाभार्थी दुकानों के चक्कर काटते रहे। वहीं राशन डीलरों ने जल्द कमीशन के भुगतान की मांग की। उधर, डीएसओ का कहना है कि पेमेंट मोड बदलने के कारण यह दिक्कत हुई है। कुछ डीलरों का कमीशन आ भी गई है। जल्द ही सभी को मिल जाएगा। अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अगस्त महीने का नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण रविवार से शुरू होना था, लेकिन लाभांश (कमीशन) न मिलने पर जिलेभर के राशन डीलर रविवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए थे। सोमवार को भी राशन डीलरों ने दुकानों को ...