पाकुड़, जून 22 -- पाकुड़। राशन गबन मामले के एक आरोपी डीलर को मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। राशन का उठाव कर लाभुकों को नहीं दिए जाने का आरोप डीलर के खिलाफ लाभुकों ने वर्ष 2023 में लगया था। मामले की गहनता से जांच कर एमओ के आवेदन पर डीलर सलोनी टुडू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद डीलर लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर भूषका गांव स्थित डीलर के घर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद आरोपी डीलर को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...