सीतापुर, नवम्बर 12 -- अटरिया, संवाददाता। खाद्यान्न वितरण प्रणाली को दुरुस्त रखने के लिए विशेष वितरण दिवस अभियान चलाया गया । एसडीएम सिधौली ने पूर्ति निरीक्षक के साथ अटरिया की कोटे की दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्डधारकों से फीडबैक लेते हुए दोबारा से तौल कराई। बुधवार को एसडीएम सिधौली राखी वर्मा ने पूर्ति निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव के साथ अटरिया स्थित कोटे की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसडीएम द्वारा ई पास मशीन व स्टाक का मिलान किया गया। वितरण रजिस्टर, दस्तावेजों के रखरखाव एवं तौल मशीन की जांच की गई। एसडीएम ने दुकान संचालक प्रियंका सिंह से समय पर दुकान खुलने व योजना से जुड़े पात्र वापस न लौटाए जाने की शख्त हिदायत दी । खाद्यान्न ले जा रहे अंत्योदय कार्डधारक अंजलि से बातचीत कर मिले खाद्यान्न की दोबारा तौल कराकर घटतौली की...