उरई, जून 26 -- कोंच, संवाददाता। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया गांव में सरकारी राशन कोटा दुकान आवंटन के लिए दो जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि ब्लॉक-कोंच के गांव सिमिरिया में कोटे की नई दुकान का चयन होना है। ग्राम-सिमिरिया में जो भी व्यक्ति कोटेदार बनाने का इच्छुक हो वह दो जुलाई तक अपना आवेदन भरकर पूर्ति निरीक्षक,कोंच के कार्यालय में जमा करा सकता है। दो जुलाई तक पूर्ति निरीक्षक के यहां प्राप्त सभी आवेदनों की स्क्रूटनी होगी, उसके बाद जो भी आवेदक अर्ह पाए जाएंगे,उनकी तहसील स्तरीय समिति के सामने लॉटरी के माध्यम से ग्राम-सिमिरिया के लिए कोटेदार का चयन किया जाएगा। यहां यह भी बताते चलें कि ग्राम-सिमिरिया में कोटेदार बनने के लिए ग्राम-सिमिरिया के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य ...