बगहा, मई 17 -- मैनाटांड़। प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम से राशन उठाव में घटतौली को लेकर डीलरो में रोष है। डीलर सह अध्यक्ष मोहम्मद आबूल,चंद्रिका प्रसाद, रामजी प्रसाद, बिसकेनाथ प्रसाद, सत्यनारायण पटेल,सनेश राम, आनंद प्रसाद आदि ने बताया कि गोदाम प्रबंधक डीलरों के साथ मनमानी कर रही है। बोरा पर वजन 50 किलो अंकित रहता है किंतु बोरा का वजन 50 किलो 800 ग्राम पर दिया जाता है।डीलर रामजी प्रसाद ने बताया कि घर पर जब बोरो की जांच की गई तो वजन 46-48 किलो के बीच हुआ। प्रति बोरा तीन से चार किलो घटतौली की शिकायत सहायक गोदाम प्रबंधक से करने पर सिस्टम की बात करती हैं। सहायक प्रबंधक(गोदाम) प्रियांशु ने बताया कि विभाग द्वारा सर्टिफाइड कांटा से राशन का वजन कर दिया जाता है। वहीं एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गोदाम से बिना वजन किये राशन की आपूर्ति करना ग़लत...