गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। जनपद में दो लाख से अधिक राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी नहीं हुई है। इससे राशन लेने में उन्हें परेशानी होगी। रशद विभाग अभियान चलाकर केवाईसी करा रहा है। खाद्य एवं रशद विभाग के अनुसार, जनपद में 4,52,461 राशन कार्ड पर लगभग 19,64,904 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा। विभागीय जांच में पाया गया कि इनमें से करीब दो लाख लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि जिन कार्डधारकों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके राशन कार्ड अपात्र घोषित कर दिए जाएंगे। इससे न सिर्फ लाभार्थी योजना से बाहर हो जाएंगे, बल्कि उनको राशन का वितरण नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि लोग अपने निकटतम जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या खुद मोबाइल से ई-केवाईसी प्रक्रिया को आध...