गाजीपुर, मार्च 22 -- सिधागरघाट। राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने ई-पास मशीन को इलेक्ट्रॉनिक ई-बैंईग मशीन से जोड़कर घटतौली रोकने का अभियान शुरू किया है। इस दिशा में कासिमाबाद में 114, बाराचवर में 34, बिरनो में 23, मरदह में 34 तथा नगर पंचायत बहादुरगंज में पांच राशन वितरण केदों पर ई-बैंईग मशीन से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के कुल एक 222 वितरण केदों के दुकानदारों को प्रशिक्षित कर जानकारी प्रदान करना है। जानकारी देते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि ई-बैंईग मशीन को ई-पास मशीन से जोड़ने के बाद जिस लाभार्थी का जितना यूनिट राशन निश्चित है, उससे कम राशन दिए जाने पर एक्सेप्ट ही नहीं होगा। राशन दुकानों में घाटोली को लेकर के आए दिन शिकायतें प्राप्त होती रहती ह...