देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जनवरी के आवंटित खाद्यान्न के वितरण को 28 जनवरी को ई-पॉस मशीन से खाद्यान्न वितरण का अंतिम तिथि था। तकनीकी समस्या आने के कारण राशन कार्डधारक खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न हों इसके लिए 30 जनवरी तक ई-पॉस मशीन से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मोबाईल ओटीपी के माध्यम से वितरण की सुविधा 30 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। उक्तत तिथि तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन प्राप्त करने की सुविधा रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...