मथुरा, नवम्बर 18 -- राशन कालाबाजारी मामले में उचित दर विक्रेता के खिलाफ जैंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस इसकी जांच करेगी। विभागीय अधिकारियों द्वारा नजर रखने के बाद भी राशन की कालाबाजारी रूक नहीं रही है। शिकायत पर विभाग कार्रवाई कर रहा है। पूर्ति निरीक्षक अंजलि द्वारा जैंत थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। बता दें कि शिकायतकर्ता कमल सिंह द्वारा जिलाधिकारी को दूरभाष पर शिकायत की गयी कि जैंत के उचित दर विक्रेता अजीत सिंह द्वारा गेहूं व चावल वितरण नहीं किया जा रहा है। इस पर डीएम ने जांच के आदेश दिए थे। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक अंजलि एवं संजय कुमार पूर्ति लिपिक को भेजा। जांच में शिकायत सही पाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...