बेगुसराय, जनवरी 8 -- गढ़पुरा। प्रखंड में कुल 26843 राशन कार्ड धारी है। इसमें अपात्र श्रेणी के 1515 लाभार्थी का नाम राशन कार्ड से हटाया जा रहा है। इन लाभुकों को अब मुक्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा। जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति अधिकारी गोविंद कुमार ने बताया कि सभी राशन कार्ड धारी का विभिन्न स्रोतों से निकाले गए डाटा के मुताबिक गढ़पुरा प्रखंड के 1515 लाभार्थी का नाम अपात्र श्रेणी में आया है जिसके कारण इन लोगों का नाम राशन कार्ड के लाभार्थी सूची से हटाया जा रहा है। इसके लिए सरकार कई माप दण्ड निर्धारित किया है। इसमें खेती की जमीन, चार चक्का वाहन, आयकर भरने वाले, एक लाख 20 हजार से अधिक मासिक आय आदि वाले व्यक्ति को इस लाभ से वंचित किया गया है। अब इन लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाले राशन नहीं मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...