रांची, जुलाई 10 -- खूंटी, प्रतिनिधि। उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राशन आपूर्ति, राशन वितरण, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति, ई-केवाईसी, लैप्स पैक्स समेत आपूर्ति विभाग अंतर्गत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की गहन समीक्षा की गई। एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस योजना के तहत राशन कार्डधारियों की उपायुक्त ने जानकारी लेते हुए सभी पीडीएस डीलरों को समय पर राशन का उठाव करने एवं ससमय लाभुकों को राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पीडीएस दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। राशन कार्ड में आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कहा अगले 10 दिनों में शत प्र...