दुमका, जुलाई 17 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।राशन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत मिलने बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने संज्ञान में लेते हुए जांच करवाई। जांच के बाद पता चला कि महिला से राशन कार्ड बनाने के नाम पर रुपए की ठगी गई है। बीडीओ ने तुरंत पीड़ित महिला के रुपए को वापस दिलवाया और संबंधित व्यक्ति को कड़ी फटकार लगाई। रंगालिया पंचायत के बोराडंगाल गांव के जयंती पुजहर एक सप्ताह पूर्व बीडीओ को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी। आवेदन के आलोक में कहा गया था कि बोरा डंगाल गांव के शंकर पुजहर ने अंत्योदय कार्ड बनाने के नाम पर जयंती से 4 हजार रुपया लिया था और कई महीने बाद भी राशन कार्ड नहीं बनाया गया था। पावती रसिद दिया गया था। राशन कार्ड के लिए महिला कार्यालय का चक्कर लगा रही थी। महिला ने बीडीओ से शिकायत की। पावती में ग्रीन कार्ड लिखा हुआ था ...