लखीसराय, दिसम्बर 5 -- सूर्यगढ़ा। खाद्यान्न एवं उपभोक्ता संरक्षण के तहत डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7, 9, 13 एवं 14 के बचे हुए लाभुकों के राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने व हटाने का कार्य किया गया। यह कार्य कंप्यूटर कर्मी सत्येन्द्र कुमार एवं अन्य के द्वारा किया गया। इसके अलावा राजपुर पंचायत में भी राशन कार्ड बनाने व संबंधित कार्य किए गए। प्रखंड आपूर्ति कर्मियों ने इसकी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...