उन्नाव, जुलाई 4 -- उन्नाव। शहर के मोहल्ला कांशीराम कालोनी निवासी दिव्यांग प्रियांशु कश्यप ने बताया कि उसके माता, पिता की मौत हो चुकी है। वह फल की ठिलिया लगाकर जीविकोपार्जन करता है। उसकी मां शांति देवी के नाम पर राशन कार्ड था। इसी में उसका व उसकी बहन का नाम दर्ज था। करीब दो साल पहले मां की मौत हो गई। इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन के नाम से राशन कार्ड बनवाने के लिए भटक रहा है। उसकी बड़ी बहन आवेदन कर चुकी है। पूर्ति कार्यालय आने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। अधिकारी मिलते नहीं। कर्मचारी आज-कल कहकर टरका रहे हैं। इस लापरवाही से उसे राशन नहीं मिल पा रहा है। सरकार की योजना से वह वंचित है। उसने कहा कि पूर्ति कार्यालय में सुनवाई न होने पर अब वह जिलाधिकारी से गुहार लगाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...