गोंडा, अप्रैल 1 -- गोण्डा। वित्तीय वर्ष शुरु होने के पहले दिन से पूर्ति विभाग में दर्जन भर राशन कार्ड बनवाने के आवेदक पहुंचे। पात्र गृहस्थी हो या अन्त्योदय योजना, राशन कार्डो को बनवाने के अलावा उसमें नाम व यूनिट बढ़वाने की होड़ मची है। यही नहीं, कई जरुरतमंद तो ऑनलाइन आवेदन व कागजात बनवाने आदि में जेबें भी ढीली कर दे रहे हैं। इसके अलावा अधिकांश आवेदकों की ओर से बाकायदा नेताओं की सिफारिशें भी आ रही है। विभाग के डीएसओ कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राशन कार्डो को बनवाने में सभी आवेदकों को जरुरी औपचारिकताओं को पूरी करने को कहा जा रहा है, हालांकि जिले के लक्ष्य पूरे हो चुके हैं। आपात्रों की छानबीन चल रही है, जितने अपात्र काटे जा रहे हैं उनकी जगह नए राशन कार्ड बना दिए जा रहे हैं।सभी अधिकारियों को राशन कार्डो में नाम बढ़वाने व कटवाने के दौरान ...