लखनऊ, जून 6 -- मोहनालगंज के दहियर में शिविर लगाया गया ग्रामीणों ने राशन कार्ड संबंधित शिकायत की लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मोहनलालगंज की दहियर गांव में पंचायत स्तरीय शिविर लगाया गया। इस शिविर में जिलाधिकारी विशाख जी भी पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राशन कार्ड संबंधित शिकायत की। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने सप्लाई इंस्पेक्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। ज्यादातर ग्रामीणों ने डीएम से कहा कि पात्र होते हुए भी उनको राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा। कई की शिकायत थी कि परिवार के सदस्यों के नाम कार्ड में दर्ज नहीं हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस पर डीएम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को बुलाकर ऑनलाइन स्थिति बताने को कहा। इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी ऑनलाइन ब्योरा दर्ज नहीं किया गया है। शिविर में डीएम ने कहा कि पैमाईश, मेड़बंदी या वरास...