कोटद्वार, जुलाई 23 -- जिला प्रशासन की ओर से जनपद के शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं के राशन कार्ड का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बाहरी व अपात्र लोगों के राशन कार्डों को निरस्त किया जा रहा है। बुधवार को कोटद्वार के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी करण क्षेत्री ने बताया कि राशन कार्ड योजना में पांच लाख रू. से कम आय वालों को राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत पीला, पंद्रह हजार रू. मासिक से कम आय वालों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सफेद व दिव्यांग पेंशन की पात्रता वाले और चार हजार रू. मासिक आय से कम आय वालों को अन्त्योदय के अंतर्गत गुलाबी राशन कार्ड प्रदान किया गया है। संबधित कार्ड धारकों को राशन कार्ड के सत्यापन के लिए तहसीलदार द्वारा जारी नवीन आय प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल को अपने सस्ता गल्ला विक्रेता के पास जमा करान...