बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- राशन कार्डधारी 30 तक अवश्य करा लें ई केवाईसी डीलरों को अभियान चलाकर पूरा करने दिया आदेश बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राशन कार्डधारियों के लिए ई केवाईसी (नो योर कस्टमर) करना आवश्यक है। अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन ने सभी डीलरों को इसके लिए 17 से 30 दिसंबर तक अभियान चलाकर इसे शत फीसद पूरा करने को कहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्त्योदय योजना के सभी लाभुकों का ई केवाईसी के माध्यम से सत्यापन किया जाना अनिवार्य है। जन वितरण विक्रेता पॉस (प्वायंट ऑफ सेल) मशीन के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने सभी राशन कार्डधारी एवं उनके सदस्यों को 30 दिसंबर तक अपने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के पास जाकर इसे अपडेट करवा लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...