बक्सर, दिसम्बर 8 -- चक्की, एक संवाददाता। सरकार की तरफ से प्रति लाभुक 05 किलो अनाज देने का प्रावधान है। लेकिन, जमीनी स्तर पर यह व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। चक्की प्रखंड के चंदा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि एक लाभुक को 05 किलो की जगह लगभग 4.8 किलो ही अनाज दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस अनियमितता की चर्चा अब सिर्फ गांव तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे जिले में बढ़ती जा रही है। ग्रामीण रवीश कुमार, सुनीता देवी, संजय महतो, गुलशन कुमार, फूलमतिया देवी आदि ने बताया कि कम राशन मिलने से गरीब परिवारों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। शिकायत करने पर डीलर यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि विभाग से ही अनाज कम आता है। इससे उपभोक्ताओं में व्यवस्था के प्रति गहरा आक्रोश है। गांव वालों ने कहा कि अगर, प्रशासन इस दिशा में तुरंत कार्रवाई नहीं करता है तो...