गढ़वा, सितम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शांति निवास स्कूल के प्रांगण में अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास परिषद जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। उसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नन्हेशर कोरवा ने किया। बैठक में आदिम जनजातियों का डाकिया योजना के तहत मिल रही राशन को गांव में नेटवर्क नहीं रहने के कारण ऑफलाइन वितरण कराने, आदिम जनजातियों का पेंशन 1000 से बढ़ाकर 2500 करने, वन पट्टा देने, आदिम जनजाति बटालियन का गठन करने, आदिम जनजाति ग्रीन राशन कार्ड को अंत्योदय में बदलने, आदिम जनजाति की सीधी नियुक्ति बहाली करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास परिषद जिला इकाई गढ़वा के जिला अध्यक्ष नन्हेशर कोरवा ने कहा उक्त सभी बिंदुओं पर पहल नही किया जाएगा तो परिषद की जिला इकाई के द्वारा शांतिपूर्ण तरीका से...