फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- फरीदाबाद। देव भड़ाना की शतकीय पारी व कर्तव्य की गेंदबाजी की बदौलत रावल क्रिकेट अकादमी ने दलाल क्रिकेट अकादमी के खिलाफ 144 रन से जीत दर्ज की। देव भड़ाना को मैन ऑफ द मैच दिया गया। रावल क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। देव भड़ाना ने 110, हरीश भड़ाना ने 46 और जय गौतम ने 45 रन बनाए। दलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से लव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दलाल क्रिकेट अकादमी 120 रन पर आल आउट हो गई। नकुल ने 45 और कुश ने 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से कर्तव्य भारद्वाज ने छह और शिवम ने एक विकेट लिया। कर्तव्य भारद्वाज को मैन ऑफ द मैच दिया गया। ------ रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी नौ विके जीती फरीदाबाद। नौवें ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 डे-नाइट टूर्नामेंट के मुक...