फरीदाबाद, जून 6 -- फरीदाबाद। आठवें ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट रावल क्रिकेट अकादमी ने महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से हराया। 40 ओवर के मुकाबले में महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने नौ विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। राम बघोला ने 20 और उत्कर्ष भारद्वाज ने 24 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से कनिष्क ने तीन, अरहान खान ने दो और अनुज खोला, वीर, रुद्र व केशव ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल क्रिकेट अकादमी ने 21.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर जीत हासिल की। जय गौतम ने 65, हितेश शर्मा ने 31 रन बनाए। महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की ओर से नैतिक ने एक विकेट लिया। कनिष्क को मैन ऑफ द मैच और उत्कर्ष भारद्वाज को फाइटर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।

हिंदी...