बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। लगातार बारिश और गंगा के उफान के चलते रावली रपटे पर करीब तीन फीट पानी आ गया। रपटे पर पानी चढ़ने से करीब 20 गांवों के लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। इससे रावली समेत करीब 20 गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को मालन नदी का पानी बढ़ने से रावली रपटे पर करीब तीन फीट तक पानी आ गया। जिससे ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट है। मजबूरी में लोग नाव के सहारे नदी पार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों और महिलाओं को नाव से ले जाना पड़ रहा है, लेकिन कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रपटे पर तेज धारा में पानी बह रहा है। कई बार लोग लापरवाही में पार करने की कोशिश करते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। ग्रामवासियों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्...