बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। गंगा के उफान का असर रावली तटबंध पर लगातार दिखाई दे रहा है। शनिवार को गंगा ने तटबंध पर फिर से दबाव बढ़ा दिया है। गंगा में जलस्तर कम होने के साथ ही तटबंध पर कटान होने लगा है। हालांकि सिंचाई विभाग की टीमें पूरी रात सतर्क रहीं और फ्लड फाइटिंग कार्य युद्धस्तर पर जारी रखा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गंगा में करीब 69, 015 क्यूसेक बह रहा है। गंगा में जलस्तर व बहाव कम होने से तटबंध पर दबाव बढ़ रहा है। जिससे गंगा ने तटबंध पर करीब 100 मीटर के दायरे में कटान होने लगा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कटान अभी भी जारी है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। रातभर टीमों ने तटबंध के कमजोर हिस्सों को मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे, प्रीक्यू पाइन और अन्य सामग्री डाली। मौके पर इंजीनियर और जेई लगातार निगरानी में जुटे रहे...