पौड़ी, अक्टूबर 1 -- पौड़ी में चल रही रामलीला मंचन में रावण विभीषण संवाद में विभीषण के पात्र इंद्र मोहन चमोली के सुंदर गायन और अभिनय ने दर्शकों पर अलग छाप छोड़ी। वहीं, रावण के पात्र जगत किशोर बड़थ्वाल का अभिनय दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। रामलीला मंचन के नौवें दिन की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना मां देवी सरस्वती जग कल्याणी से हुई। सरस्वती की भूमिका में वैभवी ममगांई और भाव नृत्य में पावनी बहुगुणा ने शानदार प्रस्तुति दी। रामलीला में अशोक वाटिका में रावण सीता संवाद, सीता हनुमान भेंट, अशोक वाटिका हनुमान द्वारा तहस नहस, मेघनाद हनुमान युद्ध, रावण हनुमान संवाद, मंदोदरी रावण संवाद, रावण विभीषण संवाद, राम द्वारा विभीषण का राज तिलक का मंचन किया गया। हनुमान की भूमिका में पारस, मेघनाद की भूमिका में अंकित नेगी का अभिनय शानदार रहा। मेघनाथ के पात्र अंकित...