कन्नौज, नवम्बर 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के खानपुर कसावा में चल रही रात्रिकालीन रामलीला में रावण वध की लीला का मंचन किया गया। इसके बाद भगवान राम की आरती उतारी गई। खानपुर कसावा में चल रही रामलीला में छिबरामऊ नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे ने पहुंचकर भगवान राम की आरती की। इस अवसर पर जय हनुमान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत चतुर्वेदी ने उन्हें भगवान राम का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। रामलीला के मंचन के दौरान रावण वध की लीला का भव्य प्रदर्शन हुआ। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत चतुर्वेदी, धनंजय पाठक, मेला मलिक अश्वनी पाठक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रामलीला का आयोजन धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता ...