हरदोई, नवम्बर 4 -- शाहाबाद। ग्राम पंचायत लोनी में श्रीराम लीला समापन पर मौजूद सैकड़ों दर्शकों ने रावण-वध पुतला दहन के मंचन का लुत्फ उठाया। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने प्रभु श्रीराम के सुन्दर चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला मंचन से समाज के साथ हमारे बच्चों, युवाओं को श्रीराम के सुन्दर चरित्र को अपने जीवन में ग्रहण करने के लिए प्रेरणा मिलती है। मेला प्रबंधक रजनीश चंद्र बाजपेई, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता, टोडरपुर प्रमुख श्यामू त्रिवेदी, रमाकांत मौर्य, श्याम किशोर पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, पवन रस्तोगी, चन्दन शुक्ला, सरोज मिश्रा, मोहित बाजपेई रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...