कौशाम्बी, जून 11 -- नगर पालिका परिषद मंझनपुर में दुर्गा मंदिर के पास स्थित रावण वध मैदान में लगी ग्रिल चोर काट ले गए। तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रामलीला कमेटी ने सौंदर्यीकरण का कार्य कराकर मैदान के चारों ओर ग्रिल लगवा दी थी। कमेटी के महामंत्री पंकज कुमार केसरवानी उर्फ गामा ने बताया कि बुधवार की सुबह वह गए तो ग्रिल गायब थी। आसपास के लोगों ने बताया कि चोरी की घटना कई दिन पहले हुई है। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...