बदायूं, अक्टूबर 10 -- गांव धनौली में आठ दिनों से चल रही रामलीला के मंच पर बुधवार की रात राम और रावण में घोर युद्ध होता है। जिसमें रावण को मारने में जब राम काफी परेशान हो गए तो विभीषण के बताने राम ने रावण की नाभि का अमृत सुखाने के लिए अग्नि बाण मारा। जिससे रावण धराशायी होकर नीचे गिर जाता है। तब राम और लक्ष्मण युद्ध नीति और राजनीति जानने के लिए रावण के पास पहुंचे। गुरु वशिष्ठ द्वारा राम का राज्याभिषेक किया जाता है। कमेटी के अध्यक्ष देवसिंह यादव, प्रबंधक रमेशपाल सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रकेश श्रीवास्तव, अमित माहेश्वरी, धर्मेंद्र यादव, विकास शर्मा, मुकेश यादव, राहुल यादव, श्रीकृष्ण यादव, मालूराम यादव, अतिराज यादव, बलराम यादव, गुड्डू यादव, विनेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...