बरेली, जुलाई 10 -- फोटो 06- आंवला में चल रही रामकथा में शामिल श्रृद्धालु आंवला। नगर में चल रही रामकथा में गुरुवार को रावण वध की कथा सुनाई गई जिसमें कथा वाचक सुशील मिश्र ने रावण वध को बुराई पर अच्छाई की जीत बताया। साथ ही मंदोदरी के चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाया जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। इसके बाद भगवान राम के राज्याभिषेक की कथा के साथ रामकथा का समापन हो गया। शांती पीठ पर दीपोत्सव भी मनाया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि नीरू मौजूद रहीं। श्रृद्धालुओं ने गुरु पत्नी और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा में कृष्ण महिला मंडल की सभी सखियां मौजूद रहीं। चिरौंजी लाल ने आरती व मंगलाचरण कार्य सम्पन्न किया। अंत में सभी भक्तों प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...