रिषिकेष, नवम्बर 28 -- बड़ासी ग्रांट में रामलीला के आठवें दिन राम रावण युद्ध, रावण वध और राम की अयोध्या वापसी की लीला का मंचन किया गया। रावण वध के दौरान पंडाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। बड़ासी ग्रांट में आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के आठवें दिन का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सूरत सिंह नेगी और सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर राणा ने प्रभु श्रीराम की आरती कर किया। सूरत सिंह नेगी ने कहा कि रामलीला हमारी संस्कृति और आदर्शों को जीवंत रखती है। ऐसे भव्य मंचन से युवा पीढ़ी में सत्य और धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ती है। सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर राणा ने कहा कि बड़ासी ग्रांट की रामलीला सामाजिक एकता की प्रेरक मिसाल है। कलाकारों का समर्पण इसे प्रदेश की श्रेष्ठ रामलीलाओं में शामिल करता है। रामलीला मंचन में कुंभकरण वध के द...