बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- नगर में आयोजित रामलीला में सुपर्णखा नासिका भंग ,सीता हरण व जटायु वध की लीला का सुन्दर मंचन किया गया। रामलीला में लक्ष्मण सुपर्णखा की नासिका भंग करते है। इसके बाद रावण साधु का वेश धारण करके सीता के पास आता है। रावण चालाकी से मां सीता का हरण कर लेता है। लंका ले जाते समय रावण जटायु को घायल कर देता है, जिसके बाद जटायु श्रीराम की गोद में अपने प्राण त्यागते हैं। इस लीला को देखकर सभी भाव विभोर हो गए। रामलीला समिति के अध्यक्ष शरद गर्ग, महामंत्री मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हैप्पी वर्मा आदि ने श्रीराम की आरती उतारी। संचालन मयंक अग्रवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...