बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- नगर के नुमाइश मैदान में श्रीरामलीला सभा के तत्वावधान में चल रही श्रीरामलीला में सीता हरण, जटायु मोक्ष व राम हनुमान की लीला का मंचन हुआ। सुंदर लीला देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। श्रीरामलीला में कलाकारों ने दिखाया कि भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण वन में अपनी कुटिया बनाकर रहते हैं। खर-दूषण और सेना के युद्ध में मारे जाने के बाद रावण क्रोधित हो उठता है। रावण मारीच के पास जाता है और सीता हरण के की योजना के बारे में बतात है मगर मारीच तैयार नहीं होता है। रावण उसे युद्ध के नियम बताकर तैयार कर लेता है। इस दौरान वह सुंदर हिरण का रूप लेकर कुटिया के आस-पास घूमता है जिसे देखकर सीता माता भगवान श्रीराम से उसे पकड़ने के लिए कहती है। राम लक्ष्मण को कुटिया में छोड़क...