लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 15 -- अवधपुर में आयोजित रामलीला मेले में अंतिम दिन रावण वध की लीला का मंचन किया गया। रावण को राम का बाण लगते ही पूरा मेला मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। अवधपुर में 12 अक्तूबर को रामायण झांकी के साथ रामलीला मेले का शुभारंभ किया गया था। दूसरे दिन धनुष भंग, राम विवाह, तीसरे दिन लंका दहन, कुंभकर्ण वध की लीला का कलाकारों ने मंचन किया। चौथे दिन राम रावण के बीच भंयकर युद्ध में राम के वाणों से रावण वध का मंचन कलाकारों ने किया। असत्य पर सत्य की विजय, बुराई के प्रतीक रावण के पुतले में आग लगते ही जय श्री राम के जयकारों से रामलीला स्थल गुंजायमान हो गया। चौथे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डा नरेन्द्र‌ सिंह व राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीत कुमारी, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री बृ...