हाथरस, अक्टूबर 2 -- रावण दहन को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट -(A) रावण दहन को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट - रावण दहन व दशहरा मेला को लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए किया गया रूट डायवर्जन हाथरस। रावण दहन व दशहरा मेला को लेकर शहर में रूट डायवर्जन व्यवस्था यातायात को सुचारू रखने के लिए की गई है। एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन व दशहरा मेला दो अक्टूबर यानि गुरुवार को प्रेमरघु हॉस्पीटल के सामने मैदान पर आगरा रोड हाथरस में मनाया जायेगा। जिसमें अत्यधिक भीड का आवागमन रहेगा। इस पर्व को ध्यान में रखने हुए आज सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद हाथरस की यातायात व्यवस्था रूट डायवर्जन के अनुसार रहेगी। ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। वहीं दोपहर दो बजे से मेला समाप्ति तक आगरा रोड पुलिस चौकी बम्बा से गिजरौली ...