पीलीभीत, नवम्बर 6 -- कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवनगर में आयोजित प्राचीन रामलीला मेला का समापन रावण दहन के साथ हुआ। हर वर्ष की भांति इस बार भी दीपावली के दो दिन बाद मेला आरंभ हुआ था। 23 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर को मेले का समापन हो गया। मेला कमेटी समस्त पदाधिकारियों के साथ गजरौला थाना पुलिस बल के साथ-साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी मौके रहीं। रावण दहन के वक्त मैदान में भारी भीड़ रही। मंचन के दौरान राम, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के पात्रों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।14 दिनों तक चला मेला बच्चों और ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेले में झूले, खेल, खिलौने, काला जादू शो, चाट-पकौड़ी और मिठाइयों के स्टॉल पर दिनभर रौनक रही। बच्चे तरह-तरह के खिलौने और सजावटी सामान खरीदने में व्यस्त रहे, जबकि बड़े-बुजु...