लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- कस्बा की मेला मैदान पर सोमवार को मेला श्री रामलीला में भगवान राम लक्ष्मण हनुमान जी की लीला के दौरान रावण वध का मंचन किया गया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे थे। सोमवार को लीला मंचन श्री राम द्वारा पहले कुंभकरण का वध किया गया। फिर राम और रावण का युद्ध का मंचन के दौरान एक और श्रीराम और दूसरी और रावण का विराट रूप के साथ शौर्य प्रदर्शन हुआ। वहीं श्री राम की मर्यादा, धर्म और शक्ति का संदेश के संगम का दृश्य देखा गया। राम के एक वाण से रावण का वध हो गया जिससे दर्शकों में जय श्री राम का उद्घोष गूंज उठा। विशाल रावण के पुतले का दहन किया गया। जिसमें भव्य आतिशबाजी का नजारा देख कर लोग आश्चर्यचकित रह गए। रावण वध दृश्य को देखने को लेकर पड़ोस पड़ोस के गांव से भारी मात्रा में बच्चे महिलाएं और पुरुष...