मेरठ, अक्टूबर 3 -- दौराला। दौराला रेलवे स्टेशन शिव मंदिर के रामलीला मैदान पर श्रीराम लीला कमेटी मटौर दौराला के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम और रावण की सेना के बीच युद्ध का मंचन हुआ। कलाकारों ने रामलीला मंचन में भगवान राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन किया। युद्ध में भगवान राम ने रावण का वध कर दिया। राम वध के साथ ही भगवान श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र अहलावत ने बताया कि भगवान राम और रावण युद्ध से पूर्व श्रीराम और रावण सेनाओ की शोभायात्रा निकाली गई। झारखंडेश्वर महादेव मंदिर से मुख्यातिथि विरेन्द्र ठेकेदार ने भगवान श्रीगणेश, श्रीराम को तिलक लगाकर नारियल फोडकर शोभायात्रा का शुभारंभ कराया। शोभायात्रा मटौर गांव,हाइवे और तिरंगा चौराहा से होते हुए रामलीला दौराला रेलवे स्टेशन रामलीला मैदान पहुंची। रामलीला मंचन...