बदायूं, अक्टूबर 12 -- नगर की गोशाला रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला के मंच पर शनिवार को श्रीराम और रावण में घोर युद्ध होता है। जिसमें रावण को मारने में जब राम काफी दुखी हो जाते है। उसके बाद रावण के भाई विभीषण ने राम को रावण की नाभि का अमृत सुखाने के लिए अग्नि बाण प्रयोग करने के लिए कहा। जिससे रावण धराशायी होकर नीचे गिर जाता है। इसके बाद मैदान में लगे रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, मोहित गुप्ता, विवेक राठी, संजीव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...