हरदोई, दिसम्बर 3 -- बावन। बावन की ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार को रावण वध की लीला का मंचन हुआ। उसके बाद भगवान राम और रावण के बीच युद्ध की लीला का मंचन किया गया। रावण लक्ष्मण को शिक्षा देता है और बाद में प्राण त्याग देता है। रावण का पुतला दहन होते ही आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन हुआ। शाम चार बजे रामलीला का मंचन शुरू हुआ। इस दौरान पहले पाताल लोक में हनुमान जी के हाथों अहिरावण के मारे जाने की लीला का मंचन हुआ। उसके बाद भगवान राम और रावण के बीच युद्ध की लीला का मंचन किया गया। मंचन के बाद रावण का पुतला फूंका गया। मेला कमेटी अध्यक्ष देशदीपक दीक्षित, भाजपा नेता नीरज वर्मा, भाजपा नेता नाजिम खान, अबधेश राठौर, सोनू बाजपेई, सौरभ अग्निहोत्री, महादेव कश्यप, शेखर सिंह, करुणेश मिश्रा झबले, भूपेंद्र अबस्थी, विद्यानिधि मिश्रा, सचिन शुक्ला, उजाला शुक्ला, उमा...