जौनपुर, अक्टूबर 13 -- सुजानगंज(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मोहरियांव ग्राम सभा में आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति मोहरियाव के तत्वाधान में रामलीला के विश्राम दिवस का शुभारंभ विश्वंभर नाथ दुबे, मणि शंकर यादव, मुलायम यादव, अरविंद सरोज ने किया। वहीं पर साथ में उपस्थित पूर्व प्रधान लाल जी यादव एवं गुरु प्रसाद तिवारी ने फीता काटकर किया। रामलीला के अंतिम दिवस पर लक्ष्मण शक्ति, अंगद रावण संवाद, रावण वध का मंचन किया गया। जिसमें लक्ष्मण शक्ति लगते ही भगवान श्री राम के विलाप को सुनते ही लोगों के आंखों में आंसू छलक पड़े। अंगद रावण संवाद का भी मंचन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने अंगद के पांव को हिलाना चाहे लेकिन कोई हिला नहीं सका। अंत में रावण जब पैर पकड़ने चलता है तो अंगद अपने पैर को हटा लेते हैं और बोलते हैं अगर पैर ही पकड़ना है तो प्रभु श...