गंगापार, अक्टूबर 26 -- श्रीकृष्ण चंद्र नाट्य समिति गौहनिया के तत्वावधान में सत्य की अधर्म पर विजय के प्रतीक विजयदशमी का पर्व शनिवार को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रावण दहन भी किया गया। पूरी रात चौकीयों का प्रदर्शन देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी।देर रात भगवान श्रीराम का धनुष उठाते ही विशालकाय रावण का पुतला धधक उठा और चंद मिनट में उसका अभिमान खाक हो गया। रावण दहन के बाद रथ पर सजे भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी को देखने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। गौहनिया संदेश परक प्रदर्शन से भरपूर चौकियों में भगवान राम, लक्ष्मण सीता व हनुमान जी की आकर्षक विद्युत की रोशनी से सजी चौकी, राधा कृष्ण के प्रदर्शन से भरपूर चौकी, शंकर पार्वती जी के जीवन पर आधारित व रावण वध का जीवंत प्रदर्शन करती चौकी ने लोगों का मन म...