मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने शनिवार को जातीय जनगणना कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर आभार प्रकट किया और शहर में आभार यात्रा निकाली। पार्टी के जिला प्रधान महासचिव दिलीप कुशवाहा के नेतृत्व में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से जिला समाहरणालय धरनास्थल तक रालोमो कार्यकर्ताओं ने आभार यात्रा निकाली। यात्रा में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाज अहमद, महासचिव रमेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष आत्मानंद सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, अरुण कुशवाहा, रमन कुशवाहा, लखींद्र भगत, उमेश गुप्ता, दुलारे आजम, नवीन सिंह, चंदन कुशवाहा, सन्नी कुशवाहा, सुरेन्द्र भगत, रानी देवी, अनारसी देवी, बख्तियार रजा, राजू कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...