मुजफ्फरपुर, मई 13 -- फोटो: मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर आगामी आठ जून को मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में 12 जिले का जुटान होगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यक्रम के जिला प्रभारी पटना से आए प्रशांत पंकज, प्रदेश युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि महारैली में 25 से 30 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि पार्टी की ओर से पूरे बिहार में चार महासम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है। प्रथम शाहाबाद में 25 मई को होगा। दूसरे फेज में आठ जून को मुजफ्फरपुर में होना है। यहां 12 जिले के लोग पहुंचेंगे। बैठक में प्रधान महासचिव दिलीप कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाज अहमद, रमेश कुशवाहा, जितेन्द्...