बागपत, जुलाई 8 -- कस्बे के चौधरी चरणसिंह राजकीय महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम वन महोत्सव के तहत चौधरी चरणसिंह के जन्मोत्सव से पहले राष्ट्रीय लोकदल पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया। ट्रस्टी भोला शंकर ने पौधारोपण करते हुए छात्र छात्राओं को को पेड़ के प्रति मनुष्य की जिम्मेदारी का अहसास कराया और सभी को एक पौधा मां के नाम का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर रालोद राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्जवल, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नगेन्द्र खोखर, योगेन्द्र, श्याम सिंह, प्राचार्य डॉ प्रतीत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...