मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर रालोद की ओर से हवन और भंडारा का आयोजन किया गया। शहर के दिल्ली रोड स्थित चौक पर स्थापित प्रतिमा का लोगों ने माल्यार्पण किया। संगठन के सदस्यों ने कहा कि उनके विचार, उनकी नीतियां और उनका संघर्ष हम सभी को जनसेवा के पथ पर ईमानदारी और निष्ठा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में रालोद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रदेश महासचिव राजवीर सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव मंगू त्यागी, किरण पाल सिंह, राहुल बालियान, सरदार सिंह मुंडाला, नीटू पहलवान, अजीत सिंह, शोभित सिरोही, अमन ढिल्लो, गुरमीत सिंह और भारी संख्या में राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...