मेरठ, अक्टूबर 8 -- राष्ट्रीय लोकदल ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित साईं उद्यान में महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई एवं सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया। अध्यक्षता बृजपाल ने की। संचालन जिला महासचिव जयराज सिंह एडवोकेट ने किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार रहे। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, नरेंद्र खजूरी, रिचा सिंह, गौरव जिटौली भी उपस्थित रहे। जयराज सिंह एडवाकेट ने कहा महर्षि वाल्मीकि द्वारा समाज उत्थान के लिए रामायण जैसी पवित्र पुस्तक को लिखने का कार्य किया और समाज में कुरीतियों को रोकने के लिए अन्य ग्रंथ भी लिखे। पदाधिकारियों ने महर्षि वाल्मीकि और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। संजीव पसतरा, सत्येंद्र तोमर, चंद्रवीर फौजी, नईम सागर, ज्योति शर्मा, रुपेश चौधरी, नरेंद्र पतला, मरियम, रंजीता, कमल...