बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के स्थापना दिवस के अवसर पर बीबीनगर क्षेत्र गांव खैरपुर में सक्रिय सदस्यता अभियान चलाकर गया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह व चौधरी अजित सिंह की जीवनी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए रालोद के जिला संयोजक डॉ. कुंवरवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पूरे देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके मूल में किसानों का हित है, नौजवानों का बल है, महिलाओं का भरोसा व सम्मान है व हर वर्ग की उम्मीद है। युवा रालोद जिलाध्यक्ष राहुल गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय लोकदल का संकल्प है कि युवा और किसान हितों के रक्षक चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में हम सब जनता के हित में कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर जिला संयोजक डॉ. कुंवरवीर सिंह...