रामपुर, दिसम्बर 24 -- राष्ट्रीय लोकदल की ओर से किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर रालोद जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,साथ ही जिला अस्पताल जाकर मरीजो को फल वितरण किए। मंगलवार को रालोद के पदाधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह बिट्टू ने चौधरी चरण सिंह के जीवन, संघर्ष और किसान हित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह का संपूर्ण जीवन किसानों, ग्रामीण भारत और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद रुहेलखंड की महासचिव सुमन सिंह परिहार और संचालन प्रभात कुमार भरद्वाज ने किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नवाब खान, सरदार जसवीर सिंह गोराया , सरदार ...