लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने राज्य सरकार के बजट को विकासोन्मुखी बजट बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को विकासोन्मुखी बताते हुए कहा है कि यह बजट समाज के सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8736 करोड़ रुपये का प्रस्तुत बजट प्रदेश के किसानों, नौजवानों और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित बजट है। उन्होंने कहा कि कुशल एवं प्रभावी नीतियों के साथ उत्तर प्रदेश में लगभग 6 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाया गया है। श्री दुबे ने कहा कि लखनऊ में 251 करोड़ की लागत से भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के सम्मान में एक सीड पार्क की स्थापना से प्रदेश के किसानों को आसानी से उत्तम किस्म के बीज मुहैया होंगे। उन्होंने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश...